फेस्टिव सीजन को देखते हुए महिंद्रा ऑटोमोटिव ने पेश किए कई ऑफर, 40 हजार रुपए तक की होगी बचत

पटना। महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने त्योहारों को देखते हुए बिहार में अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर पेश किए हैं। कंपनी के महाप्रबंधक पवन गोयनका ने अपनी कंपनी के उपाध्यक्ष (सेल्स) अमित सागह के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फेस्टिव सीजन के दौरान बिहार में ग्राहक महिंद्रा वाहनों पर 40,000 रुपए तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसमें वाहन एक्स चेंज और अपग्रेड बोनस, नकद छूट, मुफ्त बीमा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी 10,000 रुपए तक के सुनिश्चित उपहारों वाली एक स्क्रैच प्रतियोगिता भी चला रही है। इन ऑफर का लक्ष्य ग्राहकों को पुरस्कृत करके और उपभोक्ता भावना को बढ़ाकर फेस्टिव सीजन को खास बनाना है। 

from India TV: paisa Feed https://ift.tt/2lzLtQA
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

पुणे में डॉक्टरों, सब्जी वालों और दुकानदारों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, सरकार की बढ़ी चिंता