देश के कई हिस्सों में कहर बनकर बरसी बारिश, अब तक दर्जनों लोगों की मौत, जनजीवन प्रभावित

नई दिल्ली/पटना/लखनऊ/देहरादून: देश के कई हिस्सों में बारिश ने एकबार फिर से कहर बरपाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश में मारे गए जबकि बिहार में लगातार बारिश से राज्य की राजधानी पटना की सड़कों और अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया। सूबे में कम से कम दो मंत्रियों के घर पानी में घिर गए। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां शुक्रवार से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य सरकार ने कहा कि 25 लोगों की मौत शनिवार को हुई, वहीं 10 लोगों की शुक्रवार को जान चली गई थी।

from India TV: india Feed https://ift.tt/2nvbnWi
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

पुणे में डॉक्टरों, सब्जी वालों और दुकानदारों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, सरकार की बढ़ी चिंता