अमेरिका में बियर बनाने वाली कंपनी में गोलीबारी, हमलावर समेत 7 की मौत
न्यूयॉर्क: अमेरिका में बुधवार को बियर बनाने वाली एक कंपनी हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका के विस्कोन्सिन प्रांत के मिलवाउकी में स्थित बियर बनाने वाली कंपनी मॉलसन कूअर्स में हुई इस घटना को शहर के मेयर टॉम बेरेट ने भयावह बताया है। मेयर ने कहा कि बियर कंपनी में हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं। उन्होंने हालांकि मरने वाले लोगों की संख्या नहीं बताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर भी ढेर किया जा चुका है।
कंपनी में ही काम करता था हमलावर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार दोपहर को कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही मॉलसन कूअर्स कॉम्पलेक्स में अपने सहकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। 51 वर्षीय हमलावार द्वारा की गई इस गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई। बाद में हमलावर को भी मार गिराया गया। घटना में मारे गए सभी लोग बियर कंपनी के ही कर्मचारी हैं। शहर के मेयर टॉम बेरेट ने बताया, 'यह बहुत ही डरावना था। कई लोगों की मौत हुई है और मुझे लगता है कि हमलावर भी मारा गया है।'
Update regarding the critical incident that occurred on the 4100 block of West State Street. There is no active threat; however, this scene is still an active.
— Milwaukee Police (@MilwaukeePolice) February 26, 2020
बियर बनाने वाली कंपनियों का गढ़ है मिलर वैली
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को अंजाम देते वक्त हमलावर कंपनी की ही यूनिफॉर्म में था और उसे 26 फरवरी को ही नौकरी से निकाल दिया गया था। इस बियर बनाने वाली यूनिट में करीब 600 लोग काम करते हैं। मिलवाउकी में जिस स्थान पर गोलीबारी की घटना हुई उसे मिलर वैली के नाम से जाना जाता है। इस जगह का नाम बियर बनाने वाली कंपनी मिलर के नाम पर पड़ा है जो मॉलसन कूअर्स का ही हिस्सा है। मिलर वैली में कई कंपनियां ऐसी हैं जो 150 साल से भी ज्यादा पहले से बियर बना रही हैं।
from India TV: world Feed https://ift.tt/2Vn0rZD
via IFTTT
Comments
Post a Comment