साउदी अरब पहुंचा कोरोना वायरस का खौफ, मदीना आने वाले तीर्थयात्रियों पर लगाई रोक
चीन से फैला कोरोना वायरस अब ईरान सहित एशिया के दूसरे देशों में कोहराम मचा रहा है। इस बीच घातक वायरस को लेकर साउदी अरब ने कदम उठाया है। साउदी अरब ने अपने देश में आने वाले तीर्थयात्रियों के आने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही साउदी अरब ने इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मदीना स्थित मस्जिद में तीर्थयात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया है। बता दें कि साउदी अरब के पड़ौसी देश ईरान में इस समय कोरोना वायरस घातक रूप ले चुका है। यहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
साउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश में उमराह (तीर्थयात्रा) के लिए आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसक साथ ही विश्व प्रसिद्ध मदीना की मस्जिद जाने वाले तीर्थयात्रियों पर भी रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि यह रोक अस्थाई रूप से लगाई गई है।
Ministry of Foreign Affairs, Saudi Arabia: Entry to the country for the purpose of Umrah (pilgrimage) and/or visiting the Prophet's mosque in Medina is temporarily suspended. #CoronaVirus
— ANI (@ANI) February 27, 2020
from India TV: TopStory Feed https://ift.tt/2PqOwGc
via IFTTT
Comments
Post a Comment