दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संजीव यादव की कोरोना से मौत, कई बड़े एन्काउंटर में रहे थे शामिल
दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के चलते अपना एक और जांबाज खो दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संजीव यादव की कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है। संजीव यादव 49 साल के थे। बताया जा रहा है कि संजीव यादव की तबियत पिछले 2 हफ़्तों से ज्यादा खराब चल रही थी। संजीव यादव ने रात 12:30 पर मैक्स साकेत हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि संजीव ने कई मोस्ट वांटेड आतंकी और बदमाशो को पकड़ने और उनके एनकाउंटर में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस से एक और इंस्पेक्टर की मौत हुई थीं सीलमपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर कर्मबीर की कोरोना से आर्मी अस्पताल में मौत हुई थी। सब इंस्पेक्टर कर्मबीर 56 साल के थे और वे डायबटीज के भी मरीज थे। तबियत बिगड़ने के बाद इन्हें 2 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कर्मबीर का 9 जून को निधन हो गया था। इससे पहले जहांगीरपुरी, सेंट्रल क्राइम ब्रांच और भरत नगर थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2VB8t06
via IFTTT
Comments
Post a Comment