अमेरिका में कारोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 865 मौतें, पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 2 लाख के करीब
corona virus deaths in US Image Source : AP कोरोना वायरस का संक्रमण अमेरिका में विकराल रूप अख्तियार कर चुका है। यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते एक दिन में सबसे अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कल 865 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते चली गई। इसे मिलाकर अमेरिका में मौत का आंकड़ा 3,900 हो चुकी है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 189,035 हो चुकी है। चीन से निकले कोरोना वायरस ने इस समय यूरोप को अपनी चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 858,785 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि 178,119 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। मौत के आंकड़े पर गौर करें तो इस वायरस के चलते दुनिया भर में 42,151 लोग जान गंवा चुके है। सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं, यहां पर 12428 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं स्पेन में 8464 और फ्रांस में 3523 लोगों की जान गई है। चीन में 3187 लोगों की मौत हो चुकी है। US Deaths देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 1397 देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ...