Coronavirus: अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2200 के पार, चीन में 5 और मरे

दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला अमेरिका कोरोना वायरस के सामने बेबस नजर आ रहा है। AP

वॉशिंगटन: दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाने वाला अमेरिका कोरोना वायरस के सामने बेबस नजर आ रहा है। इस वायरस के कहर ने अमेरिका को बुरी तरह तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 2200 को भी पार कर चुका है। शनिवार को एक ही दिन में वहां 500 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। वहीं, चीन में भी शनिवार को इस वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है, जिससे यहां मृतकों का कुल आंकड़ा 3300 हो गया है।

अमेरिका पर कहर बनकर बरसा कोरोना

बता दें कि अमेरिका पर कोरोना वायरस का सबसे घातक हमला हुआ है। हालिया आंकड़ों को देखते हुए यह कहना भी मुश्किल है कि यह कहां जाकर थमेगा। शनिवार को इस देश में 19,302 नए मामले देखने को मिले जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या् 1,23,428 तक पहुंच गई। वहीं, 515 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 2,211 तक पहुंच गया। इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती 2,666 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है जिससे ट्रंप प्रशासन के सामने गंभीर चुनौतियां पैदा हो गई हैं।

चीन में शनिवार को हुईं 5 मौतें
चीन के ही वुहान शहर से पैदा होने वाले कोरोना वायरस का असर इस देश में बेहद कम हो गया है। एक समय चीन भी इस वायरस से बुरी तरह जूझ रहा था, लेकिन अब वहां नए मामलों में काफी गिरावट आई है। शनिवार को देश में 5 मौतें हुईं जिससे यहां मृतकों का कुल आंकड़ा 3300 तक पहुंच गया। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 81,439 है जिसमें से 75,448 लोग पुरी तरह ठीक हो चुके हैं और सिर्फ 2,691 ऐक्टिव मामले हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में चीन इस वायरस पर काबू पा लेगा।



from India TV: world Feed https://ift.tt/39pNHEQ
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया भारत पहुंचे, आज करेंगे पीएम मोदी के साथ बातचीत

PM मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुम्बई की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

दिल्ली: नगर निगम ने सोसाइटी के गेट तुड़वाए, AAP बोली- फिर से लगवाएंगे