कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में 30,879 मौतें, 6 लाख से ज्यादा लोग कोराना पॉजिटिव

corona virus

दुनिया भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों और इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है। दुनिया भर में अब तक 30,879 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 663,740 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। 

गनीमत की बात यह है कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों में से 95 प्रतिशत की हालत खतर से बाहर है। लेकिन जो 5 प्रतिशत क्रिटिकल केसेज़ भी हैं, उनकी संख्या भी 25,207 है। ऐसे में माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा आने वाले वक्त में और भी बढ़ सकता हैं। हालांकि 142,183 लोग ऐसे भी हैं, जो इस वायरस से प्रभावित होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं। वैश्विक आंकड़े पर गौर करें तो सबसे अधिक 10,023 मौतें इटली में हुई हैं। वहीं अमेरिका में भी 2227 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 5982 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में अब तक 19 की मौत 

हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार शाम तक देश में कोरोनावायरस के 918 मामले सामने आ चुके हैं। वेबसाइट के अनुसार देश में अभी कोरोना वायरस के 819 एक्टिव मामले हैं। इस बीमारी से अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 79 लोगों ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आए हैं। बात अगर राज्यों के अनुसार करें तो अबतक आंध्र प्रदेश से 14, बिहार से 9, चंडीगढ़ से 8, छत्तीसगढ़ से 6, दिल्ली से 39, गोवा से 3, गुजरात से 45, हरियाणा से 23, हिमाचल प्रदेश से 3, जम्मू-कश्मीर से 20, कर्नाटक से 55, केरल से 168, लद्दाख से 13, मध्य प्रदेश से 30, महाराष्ट्र से 180, पंजाब से 38, राजस्थान से 54, तमिलनाडु से 40, तेलंगाना से 56, उत्तराखंड से 5, उत्तर प्रदेश से 55 और पश्चिम बंगाल से 15 मामले सामने आए हैं।



from India TV: india Feed https://ift.tt/2ULns6u
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

PM मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुम्बई की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया भारत पहुंचे, आज करेंगे पीएम मोदी के साथ बातचीत

दिल्ली: नगर निगम ने सोसाइटी के गेट तुड़वाए, AAP बोली- फिर से लगवाएंगे