एमसीएक्स का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7% बढ़कर 65 करोड़ रुपये, आय 22% बढ़ी
नई दिल्ली। कमोडिटी वायदा एक्सचेंज मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानि एमसीएक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च में समाप्त तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 65.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एमसीएक्स ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एमसीएक्स कमोडिटी डेरिवेटिव्स का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। उसने कहा कि तिमाही में उसका राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान .कारोबार से प्राप्त आय 33 प्रतिशत बढ़कर 105.28 करोड़ रुपये रही।
मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में एमसीएक्स का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 236.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान आय भी साल भर पहले के 398.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 503.11 करोड़ रुपये हो गयी। निदेशक मंडल ने प्रत्येक शेयर पर 30 रुपये यानी 300 प्रतिशत का डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है। एमसीएक्स ने कहा कि 2019-20 के दौरान उसकी बाजार हिस्सेदारी 91.60 प्रतिशत से बढ़कर 94.01 प्रतिशत हो गयी। इस दौरान औसत दैनिक टर्नओवर 26 प्रतिशत बढ़कर 32,424 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
from India TV Hindi: paisa Feed https://ift.tt/2BfHMXz
via IFTTT
Comments
Post a Comment