पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सौमेन मित्रा का कोलकाता में निधन

West Bengal Congress President Soumen Mitra passes away in Kolkata Image Source : FILE

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौमेन मित्रा का बुधवार देर रात निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। मित्रा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें बीमारी के चलते कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सौमेन मित्रा के परिवार के अनुसार उन्होंने देर रात करीब 1.30 बजे अंतिम सांस ली। सोमेन मित्रा के निधन की खबर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के लिए जरिए साझा की है। कांग्रेस पार्टी ने लिखा- 'WBPCC के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कुछ समय पहले अंतिम सांस ली है। यह हमारे लिए बड़ी क्षति है, हमारी संवेदनाएं दादा के परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

पश्चिम बंगाल की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले मित्रा 7 बार विधायक के रूप में चुनकर पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे ​थे। वे एक बार सांसद के रूप में भी चुनकर आ चुके हैं। डॉक्टर ने बताया था, 'उनकी तबीयत में सुधार है लेकिन किडनी संबंधी रोग के चलते उनके क्रिएटिनिन का स्तर अब भी बढ़ा हुआ है। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3hMoMzY
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

Amazon70to80PresentDiscountoday3October

पुणे में डॉक्टरों, सब्जी वालों और दुकानदारों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, सरकार की बढ़ी चिंता