ट्रंप की राह मुश्किल? भारतीय मूल की एक और अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति पद के लिए किया जो बाइडेन का समर्थन
वॉशिंगटन: अमेरिका में अगले कुछ महीनों में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनावों में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए रास्ता थोड़ा मुश्किल लगने लगा है क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन को जोरदार समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में भारतीय मूल की अमेरिकी सासंद प्रमिला जयपाल ने व्हाइट हाउस पहुंचने के प्रयास में लगे जो बाइडेन की कोशिश का यह कहते हुए समर्थन किया कि पूर्व उपराष्ट्रपति बहुत ही समर्पित जनसेवक हैं और उनमें अमेरिकी लोगों को एकजुट रखने का सामर्थ्य है। बाइडेन (77) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
बाइडेन के लिए सैंडर्स ने खाली किया रास्ता
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल की पहली अमेरिकी जयपाल कुछ समय पहले तक पार्टी के वरिष्ठ नेता सीनेट के सदस्य बर्नी सैंडर्स की पारंपरिक समर्थक रही हैं। लेकिन सैंडर्स अब पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के पक्ष में राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गए हैं। जयपाल ने एक बयान में कहा, ‘आज मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए (पूर्व) उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति अपने समर्थन की घोषणा कर रही हूं। पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन बहुत ही समर्पित जनसेवक हैं और उनमें अमेरिकी लोगों को एकजुट रखने का सामर्थ्य है।’
ट्रंप की कट्टर आलोचक हैं जयपाल
उन्होंने कहा, ‘मैंने बर्नी सैंडर्स के कट्टर एवं मुखर प्रतिनिधि के रूप में अपना यह अभियान शुरू किया और मैं कई नीतिगत मामलों पर उपराष्ट्रपति बाइडेन से हमेशा सहमत नहीं रही लेकिन मैं इतिहास में किसी भी उम्मीदवार के अति प्रगतिशील एजेंडे को बनाने और उसे लागू करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं।’ जयपाल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर आलोचक हैं। सांसद डॉक्टर आमी बेरा बाइडेन के नाम पर प्राथमिक चुनाव के दौरान मुहर लगाने वाली भारतीय मूल के पहले सांसद हैं। भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस भी बाइडेन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर चुकी हैं।
from India TV: world Feed https://ift.tt/2KBt1zV
via IFTTT
Comments
Post a Comment