RBI गवर्नर आज सुबह 10 बजे करेंगे संबोधित, कर सकते हैं कुछ बड़े ऐलान

RBI Governor Shaktikanta Das । File Photo

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज यानि शुक्रवार (17 अप्रैल) सुबह 10:00 बजे संबोधित करेंगे। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दूसरे चरण को लेकर आरबीआई गवर्नर आर्थिक हालातों पर कुछ राहत दे सकते हैं। गौतरलब है कि बीते 27 मार्च को रबीआई ने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कटौती की थी। मौजूदा समय में रेपो रेट 4.4 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव की गुरुवार (16 अप्रैल) को समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों को राहत देने के उपायों पर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चर्चा की। पीएम मोदी ने वित्त मंत्री सीतारमण के साथ यह चर्चा ऐसे समय की है जबकि कोविड-19 महामारी से पैदा हालात ने छोटे उद्योगों से लेकर विमानन क्षेत्र तक को बहुत हानि पहुंचाई है। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान आर्थिक हालातों की स्थिति पर चर्चा हुई है। साथ ही भविष्य की चुनौतियों से पार पाने के लिए जरूरी रकम जुटाने पर भी गौर किया गया।

वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कटौती के बाद अब रिवर्स रेपो रेट 4 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि सीआरआर में कटौती, रेपो दर समेत अन्य कदम से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपये के बराबर अतिरिक्त  नकद धन उपलब्ध होगा। आरबीआई गवर्नर ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 1 प्रतिशत की कटौती की थी। मौजूदा समय में सीआरआर 3 प्रतिशत पर आ गया है। बता दें कि, CRR वह राशि है जो वाणिज्यिक बैंकों को रिजर्व बैंक के पास रखना अनिवार्य होता है। दास ने कहा कि इस कदम से बैंकों के पास 1,37,000 करोड़ रुपए की पूंजी आएगी।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी वाणिज्यिक बैंकों और ऋण देने वाले संस्थानों को सभी प्रकार के कर्ज की किस्तों की वसूली पर 3 महीने तक रोक की छूट दी गई है। हालांकि, आरबीआई गवर्नर ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने और वैश्विक मंदी की भी आंशका जताई है।



from India TV: paisa Feed https://ift.tt/2RJrg7s
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

पुणे में डॉक्टरों, सब्जी वालों और दुकानदारों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, सरकार की बढ़ी चिंता

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से इंसाफ की लगाई गुहार, बोलीं- पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो

Covid-19: Amul ने पेश किया हल्‍दी दूध, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में करेगा मदद